भारतीय उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के नटोर में काली मंदिर का किया उद्घाटन
भारतीय उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के नटोर में काली मंदिर का किया उद्घाटन

भारतीय उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के नटोर में काली मंदिर का किया उद्घाटन

ढाका, 27 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास और आईसीटी डिविजन के राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक ने सोमवार को बांग्लादेश के नटोर में पुनःर्निर्मित काली मंदिर का उद्घाटन किया। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग की ओर से ट्वीट किया गया है कि उच्चायुक्त रीवा दास आईसीटी डिविजन के राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक ने सोमवार को बांग्लादेश के नटोर में पुनर्निर्मित श्री श्री जय काली माता मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद शफीकुल इस्लाम और मेयर उमा चौधरी जौली भी मौजूद रहे। इस 300 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण में भारत सरकार ने भी सहयोग किया है। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश के पुराने मंदिरों में से एक के पुनर्निर्माण में सहायोग कर वह प्रसन्न हैं। रिपोर्ट के अनुसार लालबाजार स्थित श्री श्री जय काली माता मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर 23 अक्टूबर 2016 को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के हाई इम्पैक्ट क्मयूनिटी डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत भारत ने 97 लाख बांगलादेशी टका इस प्रोजेक्ट में ग्रांट के तौर पर मदद के लिए दिया था। यह मंदिर 300 साल पुराना है और हर साल यहां पर दुर्गा और काली पूजा का उत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस मंदिर के आंगन में भगवान शिव की एक विशाल मूर्ति भी स्थापित है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in