chingato-forum-on-local-economic-and-business-cooperation-of-sco-inaugurated
chingato-forum-on-local-economic-and-business-cooperation-of-sco-inaugurated

एससीओ के स्थानीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग पर छिंगताओ मंच उद्घाटित

बीजिंग, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। इस वर्ष शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। एससीओ की स्थापना के बाद से सदस्य देश घनिष्ठ संपर्क और गहन सहयोग कर रहे हैं और आतंकवाद विरोधी सुरक्षा, आर्थिक विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में काफी प्रगति हासिल हुई है। 26 अप्रैल को चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में आयोजित एससीओ के स्थानीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग संबंधी छिंगताओ मंच में छिंगताओ पहल जारी की गई, जिसमें सदस्य देशों से स्थानीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को गहरा करने, अंतर्राष्ट्रीय रसद चैनलों को खोलने, निवेश व व्यापार सुविधा को बढ़ाने और एससीओ के स्थानीय सहयोग को बढ़ाने में योगदान देने की अपील की गई। छिंगताओ मंच के उद्घाटन समारोह में एससीओ के महासचिव व्लादिमीर इमामोविच नोरोव ने कहा कि एससीओ देशों को मानकों के एकीकरण, जानवरों व पौधों की बीमारियों की रोकथाम और सीमा पार परिवहन की सुविधा में सहयोग की निहित शक्ति का विकास करना चाहिए। चीन स्थित ताजिकिस्तान के राजदूत सैदजोडा जोहिर ने सुझाव दिया कि एससीओ के सदस्य देशों को टैरिफ के सरलीकरण कदमों और आयात-निर्यात ग्रीन चैनल के निर्माण को लगातार बढ़ाना चाहिए, जिससे सदस्य देशों की निहित आर्थिक क्षमता के विकास में मदद मिलेगी। चीन स्थित पाकिस्तान के राजदूत मोइन उल हक ने कहा कि 20 वर्षीय एससीओ क्षेत्रीय सहयोग का एक सफल उदाहरण है, जिसने क्षेत्रीय सहयोग और बहुपक्षवाद को बढ़ावा दिया। पाकिस्तान बेल्ट एंड रोड सहयोग के माध्यम से सदस्य देशों के साथ परस्पर संबंधों को मजबूत करेगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने पर छिंगताओ पहल जारी की गई। इस पहल में इस बात पर जोर दिया गया है कि 2021 एससीओ की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है और द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग और विकास का नया युग शुरू होगा। साथ ही, पहल में शांगहाई आत्मा के झंडे को ऊंचा रखते हुए स्थानीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को गहरा करने, अंतर्राष्ट्रीय रसद चैनलों को खोलने, निवेश व व्यापार सुविधा को बढ़ाने और एससीओ के स्थानीय सहयोग को बढ़ाने में योगदान देने की अपील भी की गई। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in