chinese-pm-attends-13th-asia-europe-summit
chinese-pm-attends-13th-asia-europe-summit

चीनी प्रधानमंत्री ने 13वें एशिया-यूरोप समिट में भाग लिया

बीजिंग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 25 नवंबर को पेइचिंग में वीडियो लिंक के जरिये 13वीं एशिया-यूरोप शिखर बैठक में भाग लिया और भाषण दिया। ली खछ्यांग ने कहा कि बहुपक्षवाद पर कायम रहना विश्व शांति व स्थिरता बनाए रखने का सही चुनाव है। विभिन्न पक्षों को संयुक्त राष्ट्र से केंद्रित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की सुरक्षा कर अधिक व्यापक वैश्विक ²ष्टि, अधिक दूरगामी ऐतिहासिक जवाबदेह और अधिक जागरूक अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी से मिलकर विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के समक्ष हमें टीके और दवा के अनुसंधान में सहयोग बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदान-प्रदान और एक दूसरे से सीखने पर कायम रहना एशिया और यूरोप की जनता के संपर्क और समझ को बढ़ाने का अहम सेतु है। उन्होंने बल दिया कि कठिनाई और चुनौती के समक्ष अगर एशिया और यूरोप के देश पारस्परिक सम्मान, सहयोग व साझी जीत की भावना का पालन कर एक साथ समान विकास व समृद्धि का मजबूत इंजन तैयार करें, तो एशिया व यूरोप सहयोग का नया अध्याय जरूर ही जोड़ा जाएगा। इस बैठक में उपस्थित विदेशी प्रतिनिधियों ने व्यक्त किया कि महामारी के बीच विभिन्न पक्षों को एशिया-यूरोप साझेदारी गहराकर एक साथ विश्व शांति की सुरक्षा करनी और समान विकास बढ़ाना चाहिए। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in