chinese-diplomat39s-tweet-created-ruckus-uygar-woman-asked-to-lift-hijab
chinese-diplomat39s-tweet-created-ruckus-uygar-woman-asked-to-lift-hijab

चीन के राजनयिक के ट्वीट पर मचा बवाल, उइगर महिला को हिजाब उठाने के लिए कहा

बीजिंग, 08 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान में चीनी दूतावास में रह रहे एक राजनयिक जेंग हेक्विंग के ट्वीट से बवाल मच गया है। उन्होंने एक विवादित ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘अपना हिजाब उठाओ मुझे तुम्हारी आंखे देखनी है।’ इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान में कई ट्विटर यूजर्स ने चीनी अधिकारी से माफी मांगने को कहा है। उनका कहना है कि इस ट्वीट से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। एक यूजर मोहम्मद अनस ने ट्वीट कर कहा है कि मुसलमान होने और पाकिस्तानी होने के नाते मुझे यह शब्द बहुत अपमानजनक लगे। हिजाब हम सबके लिए एक पवित्र चीज है। एक अन्य यूजर ने कहा है कि यह एक वीभत्स बयान है। अगर चीन की ओर से इसी तरह के इस्लामवादी बयान आते रहे तो पाकिस्तान और चीन के संबंध अच्छी शर्तों पर खत्म नहीं होंगे। द न्य़ूज इंटरनेशनल के साथ संबंद्ध पाकिस्तानी पत्रकार अनसर अब्बासी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि झांग यहां पाक-चीनी दोस्ती की सेंध लगाने के लिए नहीं आए हैं। पाकिस्तानी पत्रकार नेला इलायत का कहना है कि अगर आप पाकिस्तान की सरकार से उइगरों के बारे में बात करेंगे तो वह कहेंगे कि उन्हें इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। उल्लेखनीय है कि चीन के शिंजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है। इन लोगों से जबरन मजदूरी कराई जा रही है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in