chinese-diplomat-told-canadian-prime-minister-america39s-pet-dog
chinese-diplomat-told-canadian-prime-minister-america39s-pet-dog

चीनी राजनयिक ने कनाडा के प्रधानमंत्री को बताया अमेरिका का पालतू कुत्ता

बीजिंग, 30 मार्च (हि.स.)। ब्राजील में चीनी कंसुल जनरल ली यांग ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अमेरिका के पीछे भागने वाला पालतू कुत्ता बताया है। ब्राजील के रियो डि जनेरिओ में महावाणिज्य दूत ली यांग ने ट्वीट कर ट्रूडो को बच्चा भी बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ट्रूडो की सबसे बड़ी उपलब्धि चीन और कनाडा के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को खराब करना है। इसके साथ-साथ उन्हें अमेरिका का पालतू कुत्ता बताया है। पेंसिलवेनिया बकनेल विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर जिकुन जू ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक ट्वीट बताया है। उन्होंने कहा है कि एक राजनयिकों को इस तरह दोनों देशों को अपमानित नहीं करना चाहिए। यह न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि चीन की विनम्र और सम्मानजनक संस्कृति के खिलाफ है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in