china39s-defense-minister-will-go-to-sri-lanka
china39s-defense-minister-will-go-to-sri-lanka

चीन के रक्षामंत्री जाएंगे श्रीलंका

बीजिंग, 23 अप्रैल (हि.स.)। चीन के रक्षामंत्री जनरल वेई फेंगहे अगले हफ्ते तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका जाएंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात करेंगे। सरकारी सूचना विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है। कोरोना के हालातों को देखते हुए जनरल वेई दूसरे ऐसे अधिकारी हैं जो 27 अप्रैल को श्रीलंका जाएंगे। इससे पहले चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष यांग जेची श्रीलंका गए थे। अपने दौरे में वे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। चीन के रक्षा मंत्री की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब श्रीलंका का उच्चतम न्यायालय चीन द्वारा बनाए जा रहे विवादित बंदरगाह शहर की प्रशासनिक इकाई की संवैधानिकता पर अगले सप्ताह के शुरू में अपना फैसला सुना सकता है। कोलंबो पोर्ट सिटी संबंधी प्रस्तावित विवादास्पद कानून के खिलाफ विपक्षी दलों, नागरिक समाज के लोगों और श्रमिक यूनियनों की ओर से कई याचिकाएं दायर की गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in