china-releases-action-plan-on-carbon-dioxide-peaking-before-2030
china-releases-action-plan-on-carbon-dioxide-peaking-before-2030

चीन ने 2030 से पहले कार्बन डाइऑक्साइड पीकिंग संबंधी कार्यवाही योजना जारी की

बीजिंग, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन सरकार ने हाल ही में वर्ष 2030 से पहले कार्बन डाइऑक्साइड पीकिंग संबंधी कार्यवाही योजना जारी की। इस योजना में कहा गया कि हमें कार्बन डाइऑक्साइड पीकिंग और कार्बन डाइऑक्साइड तटस्थता को आर्थिक और सामाजिक विकास में शामिल कर प्रभावी और व्यवस्थित रूप से इस काम को बखूबी अंजाम देने और उत्पादन व जीवन का हरित परिवर्तन पूरा करने में तेजी लानी चाहिए, ताकि वर्ष 2030 से पहले कार्बन डाइऑक्साइड पीकिंग का लक्ष्य पूरा किया जाए। इस योजना में गैर जीवाश्म ऊर्जा के उपभोग का अनुपात, ऊर्जा क्षमता की उन्नति और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की गिरावट के ठोस लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in