china-has-contributed-significantly-to-the-practice-of-true-multilateralism-un-general-assembly-president
china-has-contributed-significantly-to-the-practice-of-true-multilateralism-un-general-assembly-president

चीन ने सच्चे बहुपक्षवाद के अभ्यास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है : यूएन महासभा अध्यक्ष

बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में चीन लोक गणराज्य की कानूनी सीट की बहाली की 50वीं वर्षगांठ है। 76वीं यूएन महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने हाल ही में न्यूयार्क स्थित यूएन मुख्यालय में चीनी समाचार एजेंसी शिनहुआ को दिए एक खास इन्टरव्यू में कहा कि पिछले 50 सालों में चीन ने राष्ट्रीय निर्माण में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कीं। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र की भूमिका की रक्षा करने, सच्चे बहुपक्षवाद का अभ्यास करने में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक खतरों और चुनौतियों से निपटने का एकमात्र तरीका बहुपक्षवाद है। दुनिया में एकतरफावाद का कोई बाजार नहीं है। जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी दोनों ने बार-बार दिखाया है कि केवल बहुपक्षवाद को मजबूत करके ही मानव जाति बेहतर तरीके से जीवित रह सकती है। हमें बहुपक्षीय संस्थान के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ को मजबूत करने की आवश्यकता है। कानून और व्यवस्था को मजबूत करना और बहुपक्षवाद के अन्य ढांचे के समर्थन को मजबूत करना भी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में चीन ने इस संबंध में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शाहिद के मुताबिक, चीन संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता शुल्क और शांति स्थापना शुल्क देने वाले दूसरा बड़ा देश है। इसके साथ ही चीन ने करीब 30 शांति स्थापना अभियानों में भाग लेकर संचयी 50 हजार शांति-स्थापना कर्मियों को भेजा। 76वीं यूएन महासभा के अध्यक्ष शाहिद ने वैश्विक विकास के लिए साझे भाग्य समुदाय की स्थापना वाली अवधारणा का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक खतरे और चुनौतियों ने इस अवधारणा की सत्यता की पुष्टि की है। केवल एकजुटता, सहयोग, और समान प्रयास से मानव जाति जीवित रहेगी, और यही आगे बढ़ने की सही दिशा है। ( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग ) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in