china-concerned-over-spread-of-false-information-for-multilateral-human-rights-work
china-concerned-over-spread-of-false-information-for-multilateral-human-rights-work

बहुपक्षीय मानवाधिकार कार्य के लिए झूठी सूचनाओं के प्रसार पर चीन चिंतित

बीजिंग, 3 जुलाई (आईएएनएस)। 2 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 47वें सम्मेलन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर विशेष प्रतिवेदक के साथ वार्ता आयोजित हुई। संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा स्थित चीन के स्थाई दूत चांग त्वन ने डीपीआरके, बेलारूस, सीरिया, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, लाओस, ईरान, वेनेजुएला, ताजिकिस्तान, निकारागुआ की ओर से समान भाषण दिया और बहुपक्षीय मानवाधिकार कार्य के लिए झूठी सूचनाओं के नुकसान पर बड़ी चिंता व्यक्त की। चांग त्वन ने कहा कि हम गंभीर रूप से चिंतित हैं कि कुछ देश राजनीतिक उद्देश्यों के लिए झूठी जानकारी गढ़ते हैं और फैलाते हैं, मानवाधिकारों की आड़ में अन्य देशों की निंदा करते हैं, और अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने, एकतरफा जबरदस्ती उपायों को लागू करने और मानवाधिकार परिषद में राष्ट्रीय तंत्र स्थापित करने के बहाने बनाते हैं। यह कार्यवाही संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का गंभीरता से उल्लंघन करती है। भाषण में संबंधित देशों से झूठी सूचनाओं को गढ़ना और प्रसारित करना तुरंत ही बंद करने और मानवाधिकारों को एक राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना बंद करने का आग्रह भी किया गया। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in