china-becomes-world39s-most-important-machinery-supplier-german-media
china-becomes-world39s-most-important-machinery-supplier-german-media

चीन विश्व में सबसे अहम मशीनरी साजो-सामान का आपूर्तिकर्ता बन गया : जर्मन मीडिया

बीजिंग, 12 जुलाई (आईएएनएस)। जर्मन अखबार डाए वेल्ट ने हाल ही में रिपोर्ट की कि वर्ष 2020 में विश्व के मशीनरी साजो-सामान का वैदेशिक व्यापार 10 खरब 50 अरब यूरो रहा, जिसमें चीन का अनुपात लगभग 15.8 प्रतिशत था, जबकि जर्मनी का अनुपात 15.5 प्रतिशत था। इसका मतलब है कि चीन पहली बार मशीनरी साजो-सामान के अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पहले स्थान पर काबिज हो गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जर्मनी की मशीन निर्माण कंपनियों ने विश्व निर्यात चैंपियन का खिताब गंवा दिया है। उधर, जर्मनी मशीनरी साजो-सामान निर्माण संघ के अध्ययन के परिणामों के मुताबिक वर्ष 2020 में चीन पहली बार विश्व में सबसे अहम मशीनरी साजो-सामान और व्यवस्था आपूर्तिकर्ता बन गया। मध्यम व दीर्घकालिक रूझानों को देखा जाए तो चीन अनुकूल स्थान पर है। गौरतलब है कि विनिर्माण उद्योग चीनी आर्थिक विकास का आधार है। विश्व विनिर्माण उद्योग में चीन का अनुपात लगभग 30 प्रतिशत है। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in