cat-living-in-the-forbidden-city
cat-living-in-the-forbidden-city

फॉरबिडन सिटी में रहने वाली बिल्ली

बीजिंग, 16 मई (आईएएनएस)। हर साल 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय संघ द्वारा विश्व में संग्रहालय से जुड़े कार्यों को मजबूत करने के लिये वर्ष 1977 में की गयी। हर वर्ष इस दिन विभिन्न क्षेत्रों में स्थित संग्रहालय तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन कर इस दिवस की खुशियां मनाते हैं। इस मौके पर हम चीन में सबसे मशहूर संग्रहालय फॉरबिडन सिटी की चर्चा करते हैं। फॉरबिडन सिटी चीन के मिंग राजवंश और छिंग राजवंश के समय का राजमहल है, जो चीन में सबसे बड़ा और सबसे पूर्ण प्राचीन भवन परिसर है। फॉरबिडन सिटी का कुल क्षेत्रफल लगभग 7.2 लाख वर्ग मीटर है। इसमें 70 से अधिक भवन और 9 हजार से अधिक कमरे हैं। पर इस रिपोर्ट में हम इस संग्रहालय में रहने वाली बिल्ली के बारे में बताना चाहते हैं। हाल ही में फॉरबिडन सिटी में जानवर कितने प्यारे हैं सोशल मीडिया पर हॉट सर्च है। केवल एक दिन में इसे एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वास्तव में फॉरबिडन सिटी में सब से मशहूर जानवर तो बिल्ली है। पुरातन समय में वे सम्राटों और रानियों के पालतू जानवर होते थे, और अब वे फॉरबिडन सिटी का सांस्कृतिक और रचनात्मक आईपी बन गये हैं। फॉरबिडन सिटी में बिल्लियों का पालन करने का इतिहास मिंग राजवंश से शुरू हुआ है। सब से पहले लोग चूहों को भगाने के लिये बिल्लियों को पालते थे। फिर अकेलापन को दूर करने के लिए, रानियों ने बिल्लियों को पालने शुरू किया। बाद में सम्राट और राजकुमारियों को भी बिल्लियां रखना पसंद था। अभी तक फॉरबिडन सिटी में लगभग 200 बिल्लियां हैं। उनमें कई बिल्लियां इंटरनेट सेलिब्रिटी भी बन गई हैं। वर्ष 2019 में फॉरबिडन सिटी डिजाइनर टीम ने उन बिल्लियों के आधार पर फॉरबिडन सिटी कैट नामक सांस्कृतिक और रचनात्मक उत्पादों की एक श्रृंखला तैयार की, जिसमें 12 रचनात्मक विचारों और 600 से अधिक उत्पाद शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार फॉरबिडन सिटी को सांस्कृतिक और रचनात्मक उत्पादों से हर वर्ष 1.5 अरब युआन की आय मिल सकती है। इसमें बिल्लियों ने भी अपना बड़ा योगदान दिया है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in