canceling-additional-tariffs-towards-china-is-in-line-with-the-fundamental-interests-of-us-consumers-and-enterprises
canceling-additional-tariffs-towards-china-is-in-line-with-the-fundamental-interests-of-us-consumers-and-enterprises

चीन के प्रति अतिरिक्त टैरिफ को रद्द करना अमेरिकी उपभोक्ताओं व उद्यमों के बुनियादी हितों से मेल खाता है

बीजिंग, 19 मई (आईएएनएस)। 19 मई को चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में किसी मीडिया ने पूछा कि अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन ने स्थानीय समयानुसार बुधवार को कहा कि उन्होंने चीन पर कुछ दंडात्मक शुल्कों को रद्द करने की वकालत की है। इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शू यूथिंग ने कहा कि वर्तमान उच्च मुद्रास्फीति की स्थिति में चीन के प्रति अतिरिक्त टैरिफ को रद्द करना अमेरिकी उपभोक्ताओं व उद्यमों के बुनियादी हितों से मेल खाता है। यह न सिर्फ अमेरिका व चीन के प्रति बल्कि विश्व के प्रति लाभदायक होगा। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in