britain39s-heathrow-airport-bans-flights-from-india
britain39s-heathrow-airport-bans-flights-from-india

ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट ने भारत से आनेवाली उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

लंदन, 22 अप्रैल (हि.स.)। ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट ने भारत से आनेवाली अतिरिक्त उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है जिससे पासपोर्ट कंट्रोल पर लाइन न लगे, इससे कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। वर्तमान में यूके और भारत के बीच तीस फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है। ब्रिटेन ने भारत को लाल सूची में डाल दिया है और यह नियम शुक्रवार को चार बजे से लागू होगा। भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने 26 अप्रैल को भारत आने का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया। सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि हम वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं और इसलिए अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए। यूके के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने बताया कि यह निर्णय डेटा का अध्ययन करने और एहतियात बरतने के तौर पर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in