britain-puts-pakistan-in-list-of-countries-with-terror-financing
britain-puts-pakistan-in-list-of-countries-with-terror-financing

ब्रिटेन ने पाकिस्तान को टेरर फाइनेंसिंग वाले देशों की सूची में डाला

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.) । ब्रिटेन ने सीरिया, यमन और यूंगाडा के साथ पाकिस्तान को भी टेररिस्ट फाइनेंसिंग एंड ट्रांसफर ऑफ फंड की सूची वाले देशों में शामिल किया है। दि मनी लॉड्रिंग एंड टेररिस्ट फाइनेंसिंग रेगुलेशन 2021 के तहत टेरर फाइनेंसिंग में लिप्त जिन 21 देशों की सूची ब्रिटेन ने जारी की है, उसमें पाकिस्तान शामिल है। ब्रिटेन ने यह सूची यूरोपीयन कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर जारी की है। ब्रिटेन द्वारा पाकिस्तान को आतंकवादियों को मदद पहुंचाने वाले देशों में शामिल किए जाने के बाद इस्लामाबाद में बेचैनी का आलम देखा जा रहा है, क्योंकि अभी भी पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी एफएटीएफ की ओर से टेरर फाइनेंसिंग के मामले में ही ग्रे लिस्ट में है। इस पर अगली सुनवाई अक्टूबर में होनी है। पाकिस्तान इस बात की पूरी कोशिश में लगा है कि वह दुनिया को समझा ले कि आंतकवाद के खिलाफ उसका प्रयास काफी गंभीर है और वह ग्रे लिस्ट से निकलना चाहता है। लेकिन ब्रिटेन द्वारा पाकिस्तान को टेरर फाइनेंसिंग में एक खतरनाक देश के रूप में घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान की सारी कोशिश पर पानी फिर सकता है। ब्रिटेन के दि मनी लॉड्रिंग एंड टेररिस्ट फाइनेंसिंग रेगुलेशन 2021 वहां की सरकार की एक कानूनी पहल है, जिसे वहां की संसद की मान्यता प्राप्त है। पाकिस्तान ने दि मनी लॉड्रिंग एंड टेररिस्ट फाइनेंसिंग रेगुलेशन 2021 में अपने देश के नाम आने पर नाराजगी जताई है। पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ब्रिटेन की यह कार्रवाई तथ्यों के आधार पर नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ब्रिटेन ने अपने यहां पाकिस्तानियों को आने पर पूर्ण रोक लगाने की कार्रवाई भी की थी। हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in