brazil-started-research-in-the-amazon-region
brazil-started-research-in-the-amazon-region

ब्राजील ने अमेजन क्षेत्र में शुरू किया रिसर्च

ब्रासीलिया, 17 जून (आईएएनएस)। ब्राजील के कृषि मंत्रालय और नेशनल बैंक फॉर इकोनॉमिक एंड सोशल डेवलपमेंट ने अमेजन के पांच क्षेत्रों में वन रियायतों के लिए अध्ययन शुरू कर दिया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि 13 लाख क्यूबिक मीटर लकड़ी के अनुमानित उत्पादन के साथ कुल 23 लाख हेक्टेयर को रियायत दी जा सकती है, जिससे 3,900 प्रत्यक्ष और 7,800 अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। इसमें देश के उत्तरी क्षेत्र में ब्राजीलियाई राज्य में स्थित अमेजन के सभी इलाके शामिल हैं जैसे बलाटा-तुफरी, इक्विरी, जटुअराना, पाउ-रोसा और ग्लीबा कास्टानहो। मंत्रालय ने कहा कि वन रियायतों का उद्देश्य स्थायी उत्पादन को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है, जिसके परिणामस्वरूप उन क्षेत्रों में आबादी के जीवन स्तर में सुधार होगा। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in