boris-johnson-praised-modi39s-efforts-in-the-fight-against-climate-change
boris-johnson-praised-modi39s-efforts-in-the-fight-against-climate-change

बोरिस जॉनसन ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में मोदी के प्रयासों को सराहा

लंदन, 17 मार्च (हि.स.)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि स्थायी भविष्य के लिए ब्रिटेन और भारत की साझा दृष्टि अगले महीने नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता के एजेंडे में शामिल होगी। ''डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर'' पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की है। साथ ही इस पहल का स्वागत भी किया है। वह डाउनिंग स्ट्रीट लंदन से इस सम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि हमारे देशों और वैश्विक समुदाय के लिए एक स्थायी भविष्य के लिए हमारे पास एक साझा दृष्टिकोण है और वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी होने वाली भारत यात्रा के दौरान इस मुद्दे के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का अगले महीने भारत दौरा प्रस्तावित है। वह उस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in