boris-johnson-condemns-military-coup-in-myanmar
boris-johnson-condemns-military-coup-in-myanmar

बोरिस जॉनसन ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की निंदा की

लंदन, 01 फरवरी (हि.स.)। यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को म्यांमार में हुए सैन्य तख्तापलट की निंदा की है। ट्विटर पर जॉनसन ने कहा कि वह म्यांमार में आंग सान सू की सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा करते है। उन्होंने कहा है कि लोगों के निर्णय का सम्मान करना चाहिए और नेताओं को रिहा कर देना चाहिए। दरअसल म्यांमार में सैन्य तख्लापलट के मद्देनजर एक साल की इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साथ ही शीर्ष नेता आंग सान सूकी, राष्ट्रपति यू विन मिंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी शक्तियां रक्षा सेवाओं के कमांडर इन चीफ मिन हॉन्ग इलैंग को सौंप दी गई है जबकि म्यांमार के उपराष्ट्रपति मायिंट स्वी को कार्यकारी राष्ट्रपति बना दिया गया है। इसके साथ-साथ नैपीटॉ और अन्य आसपास के क्षेत्रों में फोन और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in