बोलिविया सीनेट की अध्यक्ष कोपा कोरोना संक्रमित
बोलिविया सीनेट की अध्यक्ष कोपा कोरोना संक्रमित

बोलिविया सीनेट की अध्यक्ष कोपा कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। बोलिविया सीनेट की अध्यक्ष मोनिका एवा कोपा कोरोना संक्रमित हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोपा ने शुक्रवार को ट्वीटर पर यह जानकारी दी। कोपा ने लिखा कि वह यह सूचित करती हैं कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। साथ ही वह आवश्यक समय तक एकांतवास (आइसोलेशन) में रहेंगी। कोपा ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए काम करती रहेंगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन एनेज शावेज ने अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना ट्वीटर पर दी थी। बोलिविया में स्वास्थ्य मंत्री, सेंट्रल बैंक के प्रमुख और राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और इनका इलाज जारी है। हाल ही में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। बोलिविया में अब तक कोरोना संक्रमण के 44,000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं और 1600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in