biden-gifted-johnson-a-custom-made-bicycle
biden-gifted-johnson-a-custom-made-bicycle

बाइडन की तरफ से जॉनसन को कस्टम-मेड साइकिल का तोहफा

लंदन, 13 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक कस्टम-मेड साइकिल तोहफे में दिया है। इंग्लैंड के कार्बिस बे में चल रहे जी 7 सम्मेलन में नेताओं के आपस में मिलने के दौरान उन्होंने अपनी तरफ से यह भेंट जॉनसन को दी। शनिवार को बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक को फिलाडेल्फिया स्थित बिलेंकी साइकिल वर्क्स द्वारा बनाया गया है। इस व्यवसाय में केवल चार कर्मचारी शामिल हैं और एक मशीन को बनाने में उन्हें 18 महीने तक का वक्त लगता है। बीबीसी ने फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर अखबार के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग ने 23 मई को कंपनी के मालिक स्टीफन बिलेंकी से साइकिल और इसके साथ मेल खाने वाले हेलमेट के डिजाइन के लिए उनसे संपर्क किया था। न्यूजपेपर की रिपोर्ट में कहा गया कि इसका बजट सिर्फ 1,500 डॉलर (109847.70 रुपये) था यानि यह फर्म की फीस की न्यूनतम एक तिहाई है। शिखर सम्मेलन के औपचारिक उद्घाटन से ठीक पहले दोनों लीडर्स शुक्रवार को आपस में पहली बार मिले। इस दौरान जॉनसन ने भी बाइडन को एक भित्ति चित्र की पेशकश की है, जिसमें फ्रेडरिक डगलस की तस्वीर है, जो एक समाज सुधारक रहे हैं। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in