biden-appoints-two-indian-american-women-to-key-positions
biden-appoints-two-indian-american-women-to-key-positions

बाइडेन ने प्रमुख पदों पर की दो भारतीय अमेरिकी महिलाओं की नियुक्ति

वॉशिंगटन, 15 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन के दो शीर्ष पदों पर भारतीय अमेरिकी महिलाओं की नियुक्ति की है। बाइडेन के इस निर्णय को दोनों महिलाओं की पदोन्नति के रूप में देखा जा रहा है। इन दोनों महिलाओं का नाम राधिका फॉक्स और मीरा जोशी है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि जोशी को परिवहन विभाग में संघीय मोटर वाहन सुरक्षा प्रशासन के प्रशासक के लिए नामित किया गया है जबकि फॉक्स को जल, पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के सहायक प्रशासक के लिए नामित किया गया है। मीरा के पास सरकारी एजंसियों में काम करने का 16 साल का अनुभव है और वह न्यूयॉर्क सिटी टैक्सी एंड लिमोसिन कमिशन के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में काम कर चुकी हैं। मीरा का जन्म फिलेडेलफिया में हुआ और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से बीए और जेडी की डिग्री ली हुई है। राधिका फॉक्स वर्तमान में एक्टिंग असिस्टेंट एडमिनिस्टर फॉर वॉटर के पद पर काम कर रही हैं। इससे पहले सैन फ्रांसिसको पब्लिक यूटिलिटी कमीशन में काम कर चुकी हैं। फॉक्स ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बीए और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से रीजनल प्लानिंग की डिग्री ली हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in