baontech-starts-production-at-corona-vaccine-plant-in-germany
baontech-starts-production-at-corona-vaccine-plant-in-germany

जर्मनी में बाओनटेक ने कोरोना वैक्सीन प्लांट में शुरू किया उत्पादन

बर्लिन, 10 फरवरी (हि.स.)। जर्मनी फार्मा कंपनी बाओनटेक ने जर्मनी में नए प्लांट में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन की शुरुआत कर दी गई है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वैक्सीन का पहली खेप मारबर्ग और नॉर्थ ऑफ फ्रैंकफर्ट में विकसित की जा रही है और अप्रैल की शुरुआत में इसका वितरण शुरू हो जाएगा। दरअसल वैक्सीन बनाने में उपयोग किए जाने वाली प्रमुख सामग्री आरएनए को विकसित करने में थोड़ा समय लगता है। साथ ही वैक्सीन को यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी के क्वालिटी कंट्रोल से क्लीयरेंस लेने की जरूरत है। वैक्सीन विकसित करने वाली कंपनियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। बाओनटेक ने पिछले साल स्विटजरलैंड की फार्मा कंपनी नोवर्टिस से मार्बर्ग साइट ली थी और दुनिया के बाहर अमेरिका को सप्लाई करने के लिए इसका इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। इस साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन के 250 मिलियन डोज़ का उत्पादन करने के लिए प्लांट में काम चल रहा है। इसी बीच पुर्स और बेल्जियम के प्लांट में रेनोवनेशन का काम चलते रहने के कारण वैक्सीन का उत्पादन कम हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in