bangladesh-protesters-and-police-clash-after-government-critic39s-death-in-prison
bangladesh-protesters-and-police-clash-after-government-critic39s-death-in-prison

बांग्लादेश : सरकार के आलोचक की जेल में मौत के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प

ढाका, 27 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश में सरकार के आलोचक एवं लेखक मुश्ताक अहमद की शुक्रवार को जेल में मृत्यु होने के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। ये प्रदर्शनकारी मुश्ताक की मौत जेल में होने के बाद स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे थे। मीडिया में साझा की गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि ढाका विश्वविद्यालय के पास पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसा रही है और आंसू गैस के गोले दाग रही है। दरअसल मुश्ताक अहमद को डिजिटल सिक्योरिटी एक्ट के तहत मई के महीने में हिरासत में लिया गया था। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सरकार की आलोचना भी की थी। 53 साल के लेखक पर फेसबुक पर राज्य विरोधी गतिविधियों को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप था। जेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अहमद का गुरुवार को उच्च सुरक्षा वाली जेल के बाहर निधन हो गया। जेल प्रमुख मोहम्मद गियासुद्दीन ने बताया कि वह गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। अहमद के वकील ने उनकी मौत मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की है। इसके अलावा न्यूयॉर्क के पत्रकारों की समिति ने तीव्र, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in