bangladesh-keen-to-increase-ties-with-us-to-strategic-level
bangladesh-keen-to-increase-ties-with-us-to-strategic-level

बांग्लादेश अमेरिका के साथ संबंधों को बढ़ाकर सामरिक स्‍तर तक ले जाने का इच्‍छुक

ढाका, 24 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश, अमेरिका के साथ सम्बंधों को बढ़ाकर सामरिक स्तर तक लाने का इच्छुक है। बांग्लादेश के विदेशमंत्री डॉ ए.के. अब्दुल मोमेन और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने समान लक्ष्यों और आपसी हितों को बढ़ावा देकर दोनों देशों के बीच सम्बंधों को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छा व्यक्त की है। अमेरिका दौरे पर गए बांग्लादेश के विदेशमंत्री डॉक्टर मोमेन ने अमेरिकी विदेशमंत्री एंटोनी ब्लिंकेन के साथ फोन पर वार्ता की। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया है कि ब्लिंकेन और मोमेन ने दोनों देशों के बीच आर्थिक मामलों, आतंकवाद से निपटने के तौर तरीकों और रक्षा सहयोग सम्बंधी मुद्दों पर अधिक समन्वय की जरूरत पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने दक्षिण एशिया और हिंद प्रशांत सागर क्षेत्र के देशों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में निकट तालमेल की जरूरत पर बल दिया। बांग्लादेश के विदेश मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि देश वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत है। अमेरिकी विदेशमंत्री ने व्यपार और निवेश को और बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश से नीतिगत समर्थन प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की है। डॉक्टर मोमेन ने विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च प्रौद्योगिकी पार्कों में अमेरिकी निवेश का स्वागत किया है। दोनों ही पक्षों ने आशा व्यक्त की है कि अमेरिकी कंपनियां प्रतिस्पर्धात्मक बांग्लादेश का लाभ उठाएंगी और आईसीटी, ऊर्जा, औषधि निर्माण और बुनियादी ढांचों के विकास जैसे क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा निवेश करेंगी। बांग्लादेश ने भगोड़े राशिद चौधरी के प्रत्यार्पण पर बल दिया। राशिद चौधरी ने स्वीकार किया था, उसी ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या की थी। डॉक्टर मोमेन ने पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका की वापसी का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि नया अमेरिकी प्रशासन बंग्लादेश जैसे जलवायु की समस्या से जूझ रहे देशों की ज्यादा से ज्यादा मदद करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in