bangladesh-26-people-killed-in-boat-accident-so-far
bangladesh-26-people-killed-in-boat-accident-so-far

बांग्लादेश : नाव दुर्घटना में अब तक 26 लोगों की मौत

ढाका, 05 अप्रैल (हि.स.)। पड़ोसी देश बांग्लादेश की शीतलाक्षी नदी में रविवार शाम को हुई नाव दुर्घटना में अब तक 26 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यह दुर्घटना राजधानी ढाका से करीब 20 किलोमीटर दूर नारायणगंज जिले में रविवार शाम को 100 से अधिक लोगों को लेकर जा रही नाव के एक यात्री जहाज से टकराने के कारण हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना के बाद कई लोग तैरकर नदी से निकल गए, जबकि कई लोग डूब गए। रविवार को पांच शव बरामद किए गए थे, जबकि सोमवार को 21 यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं। नारायणगंज के जिला प्रशासक मुश्तैन बिल्लाह ने बताया कि सोमवार को 21 शव बरामद हुए, जबकि रविवार को पांच शव बरामद किए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मरनेवालों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। हालांकि रविवार रात आए तूफान के कारण बचाव कार्य बाधित हो गया। उल्लखेनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण बांग्लादेश में सोमवार से लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन के लागू होने के पहले ये लोग नाव से अपने घरों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in