australia-facebook-to-remove-ban-on-news-related-content
australia-facebook-to-remove-ban-on-news-related-content

ऑस्ट्रेलिया : फेसबुक ने न्यूज संबंधी कंटेंट पर लगी रोक को हटाया जाएगा

कैनबरा, 23 फरवरी (हि.स.)। फेसबुक की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि आनेवाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया में न्यूज कंटेट पर लगी रोक को हटाते हुए इसे रीस्टोर करने की अनुमति दी जाएगी। दरअसल सरकार ने इससे संबंधित मीडिया कानून के नियम में संशोधन किया गया है जिसके बाद फेसबुक ने इस प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया के कोषाध्यक्ष जोश फ्राइडेनबर्ग और फेसबुक ने संकेत दिए हैं कि एक कानून के प्रमुख पहलुओं पर समझौता किया गया है जो डिजिटल दिग्गजों को समाचार कंपनियों को समाचार के भुगतान के लिए मजबूर करेगा। ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक के मैनेजिंग डायरेक्टर विल ईस्टन ने बताया कि इन बदलावों के चलते अब हम जनहित पत्रकारिता में अपने निवेश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के लिए फेसबुक पर समाचारों को बहाल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फेसबुक ने मीडिया कानून के तहत ऑस्ट्रेलिया में न्यूज शेयर करने पर रोक लगा दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in