astrazeneca-vaccine-less-effective-in-fighting-new-variants
astrazeneca-vaccine-less-effective-in-fighting-new-variants

एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन नए वेरिएंट से लड़ने में कम प्रभावी

केपटाउन, 08 फरवरी (हि.स.)। दक्षिण-अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने में एस्ट्राजेनेका फार्मा कंपनी की वैक्सीन बहुत कम प्रभावी है। दक्षिण-अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर ज्वेली खीजे ने बताया कि इस वैक्सीन का प्रयोग अभी अस्थायी है और वैज्ञानिक इस बात का पता लगा रहे हैं कि यह वैक्सीन कितनी प्रभावी है। इसके साथ-साथ दक्षिण-अफ्रीका जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर और बाओनटेक के द्वारा विकसित की गई वैक्सीन के साथ एक और कदम आगे बढ़ेगा। इससे पहले रिलीज किए गए डेटा में बताया गया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के द्वारा विकसित किए गए वैक्सीन कोरोना से लड़ने में कम प्रभावी हैं।दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान लगभग 2000 मरीजों को वैक्सीन लगाई गई।रिसर्चर्स ने पाया कि B.1.351 वायरस से लड़ने में वैक्सीन पहले वाले वायरस के प्रकार से लड़ने में कम प्रभावी है।हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in