antonio-gutres-calls-for-military-control-to-be-banned-in-myanmar
antonio-gutres-calls-for-military-control-to-be-banned-in-myanmar

एंतोनियो गुतरेस ने म्यांमार में सैन्य नियंत्रण पर रोक लगाने की मांग की

सुप्रभा सक्सेना जिनेवा, 22 जनवरी (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने सोमवार को म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद क्रूरता पूर्वक बल प्रयोग करने पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने हिरासत में लिये गए लोगों को तत्काल रिहा करने की बात भी कही है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अपने संबोधन के दौरान गुतरेस ने कहा कि वह म्यांमार की सेना से आग्रह करते हैं कि वह तत्काल रूप से दमन को खत्म कर दें, हिंसा को खत्म किया जाए, कैदियों को रिहा किया जाए और मानवाधिकारों का सम्मान करें। म्यांमार के अधिकारियों ने धीरे-धीरे बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण सविनय अवज्ञा अभियान के खिलाफ अपनी रणनीति को खारिज कर दिया है। साथ ही आंग सान सू ची की रिहाई की मांग भी की है। शनिवार का दिन 1 फरवरी के बाद से सबसे भयावह दिन के रूप में दर्ज किया गया है, जब मंडाले में सुरक्षाबलों की ओर से किए गए फायर के बाद दो लोगों की मौत हो गई थी और यंगून में एक व्य़क्ति को गोली भी मार दी गई। उल्लेखनीय है कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट होने के बाद शीर्ष नेता आंग सान सू ची सहित असैन्य सरकार के नेताओं को हिरासत में लिया गया है। लोग लागातार सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और हिरासत में लिये गए नेताओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in