all-the-democracies-of-the-world-including-india-and-america-are-facing-challenges-raja-krishnamurthy
all-the-democracies-of-the-world-including-india-and-america-are-facing-challenges-raja-krishnamurthy

भारत व अमेरिका सहित दुनिया के सभी लोकतंत्र चुनौतियों का सामना कर रहे हैं : राजा कृष्णमूर्ति

वॉशिंगटन, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि भारत सहित दुनियाभर में लोकतंत्र चुनौतियों का सामना कर रहा है। इंटरनेशनल डे ऑफ कंसाइंस के अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि अमेरिकी लोकतांत्रिक संस्थाएं बड़े खतरों का सामना कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद) पर हुए हमले की ओर संकेत भी किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के मूल सिद्धांत को बनाए रखने के लिए खुद को फिर से तैयार करना होगा, जिसमें कि सभी जातियों, धर्मों और अन्य पृष्ठभूमि के व्यक्ति अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से व्यक्त कर सकें और अपने अधिकारों एवं सुरक्षा की गारंटी के साथ शांति से रह सकें। उन्होंने कहा कि हाल ही में अफ्रीकी-अमेरिकी विद्रोह, जिसके कारण 16 मार्च को अटलांटा में नरसंहार हुआ, सभी के अधिकारों और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करता है। भारत सहित दुनिया के सभी लोकतंत्र इसी प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अमेरिका में भी सभी धार्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के भारतीय लोग और हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई और अन्य जातियों के लोग रहते हैं और इन्हें स्वतंत्र होकर जीवन जीने का आधिकार होना चाहिए। कृष्णमूर्ति ने कहा कि वॉशिंगटन और एटलांटा में हुई भयावह घटनाओं से हमें यह पता लगता है कि अमेरिकी लोकतंत्र को हम यूहीं नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते हम ‘इंटरनेशनल डे ऑफ कंसाइस’ मना रहे हैं और मुझे उम्मीद है इस बात पर विचार किया जाएगा कि इस शांति और प्रेम की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हम क्या कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in