all-soldiers-and-officers-of-7th-batch-chinese-peace-infantry-battalion-in-south-sudan-juba-awarded-peace-honor-medal
all-soldiers-and-officers-of-7th-batch-chinese-peace-infantry-battalion-in-south-sudan-juba-awarded-peace-honor-medal

दक्षिण सूडान (जुबा) में 7वें बैच के चीनी शांति पैदल सेना बटालियन के सभी सैनिक व अफसर शांति सम्मान पदक से सम्मानित

बीजिंग, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। 2 अक्टूबर को दक्षिण सूडान (जुबा) में 7वें बैच के चीनी शांति पैदल सेना बटालियन के सभी 700 सैनिकों व अफसरों को दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में संयुक्त राष्ट्र शांति सम्मान पदक से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह जुबा में संयुक्त राष्ट्र के शिविर में आयोजित किया गया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दक्षिण सूडान के प्रभार विशेष प्रतिनिधि हेथम ने घटनास्थल पर सैनिकों व अफसरों को शांति सम्मान पदक प्रदान किये। उन्होंने विश्व शांति की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चीनी शांति सैनिकों और अफसरों से आभार व्यक्त किया। दिसंबर 2020 में दक्षिण सूडान (जुबा) में 7वें बैच के चीनी शांति पैदल सेना बटालियन को मिशन क्षेत्र में तैनात किया गया। उन्होंने उच्च मानकों के साथ सशस्त्र गश्त, संघर्ष के अलगाव और सुरक्षा खोज समेत कार्यों को पूरा किया। मिशन के दौरान, पूरे बटालियन के 49 सैनिकों व अवसरों ने दक्षिण सूडान में स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन मंडल के कमांडर-इन-चीफ का व्यक्तिगत पुरस्कार जीता। 110 सैनिकों व अफसरों ने जुबा क्षेत्र के कमांडर का व्यक्तिगत पुरस्कार जीता। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in