akhundzada-the-supreme-leader-of-taliban-reached-kandahar-will-hold-talks-with-key-leaders
akhundzada-the-supreme-leader-of-taliban-reached-kandahar-will-hold-talks-with-key-leaders

कंधार पहुंचा तालिबान का सर्वोच्च नेता अखुंदजादा, प्रमुख नेताओं से होगी बातचीत

नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान के सर्वोच्च नेता मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा रविवार को एक अज्ञात स्थान से कंधार प्रांत पहुंचा। खामा न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उसने कथित तौर पर कंधार प्रांत के आदिवासी नेताओं से मुलाकात की है और आईईए उसकी ओर से एक बयान जारी करने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस सर्वोच्च नेता की दुनिया के पास केवल एक तस्वीर है, वह अफगानिस्तान की राजधानी में आने वाला है और तालिबान के अन्य अधिकारियों और अफगान राजनेताओं और नेताओं के साथ बातचीत की एक श्रृंखला आयोजित करने वाला है। इससे पहले, तालिबान के सह-संस्थापक और दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादर भी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ काबुल आने से पहले कंधार प्रांत ही पहुंचा था। तालिबान का शासन कंधार प्रांत से संचालित बताया जाता है। सर्वोच्च नेता के काबुल पहुंचने के बाद अफगानिस्तान में आगामी सरकार पर बातचीत तेज होने की उम्मीद है। इससे पहले, कार्यवाहक सूचना और संस्कृति मंत्री और तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा था कि उनका मंत्रिमंडल आगामी दो सप्ताह में आकार ले लेगा। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in