afghanistan-will-soon-have-regular-army-taliban-official
afghanistan-will-soon-have-regular-army-taliban-official

अफगानिस्तान में जल्द होगी नियमित सेना : तालिबान अधिकारी

काबुल, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। तालिबान के सेनाध्यक्ष कारी फसीहुद्दीन ने कहा है कि अफगानिस्तान में जल्द ही देश की रक्षा के लिए एक नियमित सेना होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फसीहुद्दीन के हवाले से कहा कि अफगानिस्तान के पास देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए निकट भविष्य में एक नियमित, अनुशासित और मजबूत सेना होगी और इस क्षेत्र में परामर्श जारी रहेगा। रेडियो सेवा के अनुसार, फसीहुद्दीन ने बुधवार को काबुल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेना के सदस्य अफगानिस्तान की रक्षा और सुरक्षा के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित होंगे। तालिबान ने 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था और 7 सितंबर को अफगानिस्तान पर शासन करने के लिए नियमित पुलिस और सेना के बिना एक कार्यवाहक सरकार के गठन की घोषणा की। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in