afghanistan-attack-on-un-convoy-5-security-personnel-killed
afghanistan-attack-on-un-convoy-5-security-personnel-killed

अफगानिस्तान : यूएन के काफिले पर हमला, 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत

सुप्रभा सक्सेना काबुल, 12 फरवरी (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अज्ञात बंदूकधारियों ने यूएन के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार यह हमला काबुल के पास किया गया और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस हमले के पीछे तालिबान है। हालांकि तालिबान के प्रवक्ता का कहना हा कि उनका इस हमले से कुछ लेना-देना नहीं है। अफगानिस्तान में यूएन मिशन की ओर से ट्विटर पर कहा गया है कि यूएन परिवार अफगानिस्तान में मारे गए पांच अफगानियों की मौत के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। उल्लेखनीय है कि तालिबान ने वॉशिंगटन के साथ सैनिकों को हटाने के लिए एक डील की थी जिसके अंतरराष्ट्रीय बलों और विदेशी खिलाड़ियों पर हमले कम हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in