afghanistan-10-members-of-demining-camp-killed-in-attack
afghanistan-10-members-of-demining-camp-killed-in-attack

अफगानिस्तान : हमले में डिमाइनिंग कैंप के 10 सदस्यों की मौत

काबुल, 9 जून (आईएएनएस)। उत्तरी प्रांत बगलान में डिमाइनिंग कैंप के सदस्यों पर हुए हमले में कम से कम दस लोग मारे गए। आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि प्रांत के बगलान-ए-मरकजी जिले में मंगलवार रात को एक शिविर पर हमला होने से कम से कम 14 अन्य घायल हो गए। अब तक, किसी ने भी इस घटना का दावा नहीं किया है, हालांकि आंतरिक मंत्रालय ने आतंकवादी संगठन तालिबान को दोषी ठहराया है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में पता लगाना है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हमला किए गए डिमाइनिंग कैंप को अंतरराष्ट्रीय माइन क्लीयरेंस ऑर्गनाइजेशन हेलो ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा था। गैर-सरकारी संगठन की वेबसाइट के अनुसार, हेलो ट्रस्ट के अफगानिस्तान में 2,600 कर्मचारी हैं। देश में डिमाइनिंग प्रोग्राम पूरी तरह से अफगान के नेतृत्व वाला है। अतीत में, अफगानिस्तान में सहायता परियोजनाओं और गैर सरकारी संगठनों पर बार-बार हमला किया गया है। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in