Afghan intelligence reveals Chinese intelligence network, 10 spies arrested
Afghan intelligence reveals Chinese intelligence network, 10 spies arrested

अफगान बलों ने चीनी खुफिया नेटवर्क का किया खुलासा, 10 जासूस गिरफ्तार

काबुल, 29 दिसम्बर (हि.स.)। अफगान सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान में काम कर रहे चीनी खुफिया नेटवर्क का खुलासा किया है, जो 6 महीनों से यहां पर काम कर रहे थे। साथ ही 10 जासूसों को गिरफ्तार भी किया है। यह लोग अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के संपर्क में थे। दिसम्बर के महीने में नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के अधिकारियों ने काबुल में एक बड़ा अभियान चलाया था। इसके तहत 10 चीनी खुफिया एजेंटों को गिरफ्तार किया गया था। अफगान सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार एनडीएस का पर्याय एजेंट्स के व्यापक नेटवर्क को खत्म करना है। इसने कई महीनों तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के हित में काम किया। एनडीएस ने जिन चीनी खुफिया अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, उनमें ली यानयांग हैं। इसने जुलाई में तेजी से काम करना शुरू किया और यह जासूसी नेटवर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया। ली को 10 दिसम्बर को उसके काबुल स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था। अफगान बलों ने इनसे हथियार, विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किए। इसके अलावा एक चीनी एजेंट शा होंग को भी गिरफ्तार किया है । इसके घर से तलाशी के दौरान ड्रग्स और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। शा हून और यानयांग अफगानिस्तान में चीनी जासूसी नेटवर्क के प्रमुख एजेंट हैं। अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिरासत में लिये गए चीनी एजेंटों का संपर्क हक्कानी आतंकवादी समूह के सरदारों से है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in