afghan-affairs-summit-of-member-countries-of-sco-organization-and-collective-security-treaty-organization-held
afghan-affairs-summit-of-member-countries-of-sco-organization-and-collective-security-treaty-organization-held

एससीओ संगठन और सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन के सदस्य देशों का अफगान मामला शिखर सम्मेलन आयोजित

बीजिंग, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। 17 सितंबर की शाम को एससीओ संगठन और सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन के सदस्य देशों का अफगान मामला शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो के रूप में सम्मेलन में हिस्सा लिया। मौके पर शी ने जोर दिया कि एससीओ और सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन के सदस्य देश सभी अफगानिस्तान के पड़ोसी देश हैं। सब साझे भाग्य वाला एक समुदाय है और सुरक्षा का साझा समुदाय भी है। शी ने कहा कि एक देश का मामला उस देश के लोगों द्वारा निर्णय ले सकता है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में मामला लोगों द्वारा विचार विमर्श करने के बाद तय किया जा सकता है। हमें अफगान प्रभुसत्ता, स्वतंत्रता और प्रादेशिक अखंडता की पूर्व शर्त में अफगानिस्तानियों द्वारा अफगानिस्तान का शासन करने के बुनियादी सिद्धांत का कार्यान्वयन करना चाहिए। शी चिनफिंग ने अफगान सवाल पर तीन सुझाव पेश किए। एक, अफगानिस्तान की सत्ता का शांतिपूर्ण स्थानांतरण किया जाए। दूसरा, अफगानिस्तान से संपर्क और संवाद करें। तीसरा, अफगानिस्तानी लोगों को मानवतावादी और महामारी रोधी सहायता दें। (साभार - चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in