according-to-the-us-intelligence-agency-the-source-of-the-coronavirus-is-not-certain
according-to-the-us-intelligence-agency-the-source-of-the-coronavirus-is-not-certain

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अनुसार कोरोनावायरस का स्रोत निश्चित नहीं

बीजिंग, 28 अगस्त (आईएएनएस)। स्थानीय समयानुसार 27 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने कोविड-19 वायरस ट्रैसेबिलिटी रिपोर्ट का गैर-गोपनीय मूल्यांकन सारांश जारी किया। खुफिया तंत्र की शाखाएं अभी भी वायरस की उत्पत्ति की दो मुख्य-धाराओं के विचारों- प्रयोगशाला रिसाव सिद्धांत और प्राकृतिक उत्पत्ति सिद्धांत पर सहमत नहीं हो सकी हैं। रिपोर्ट में कोविड-19 वायरस के स्रोत पर कोई निश्चित बात नहीं की गयी। पर रिपोर्ट में यह कहा गया है कि जांच-पड़ताल के परिणाम से यह जाहिर हुआ है कि कोविड-19 वायरस को जैविक हथियार के रूप में नहीं बनाया गया था। साथ ही आनुवंशिक इंजीनियरिंग के माध्यम से कोरोना वायरस को तैयार करना लगभग असंभव है। रिपोर्ट के अनुसार चीनी अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पहले इस वायरस के बारे में कुछ भी पता नहीं था। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुफिया एजेंसी को कोविड-19 वायरस ट्रैसेबिलिटी की जांच करने और 90 दिन में परिणाम बताने का आदेश दिया था। (साभार- चाइनामीडियाग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in