a-view-of-the-harvest-of-seeds-of-peace-sown-five-years-ago-in-colombia
a-view-of-the-harvest-of-seeds-of-peace-sown-five-years-ago-in-colombia

कोलम्बिया में पाँच वर्ष पहले बोए गए शान्ति के बीज की फ़सल का नज़ारा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कोलम्बिया में, सरकार और क्रान्तिकारी सशस्त्र बलों (FARC-EP) के बीच पाँच वर्ष पहले हुए शान्ति समझौते के ज़रिये जो अमन का बीज बोया गया था, उसकी फ़सल देखने के लिये, पाँचवीं वर्षगाँठ के मौक़े पर, मंगलवार को देश का दौरा किया है. उन्होंने इस यात्रा के दौरान एक छोटे से पहाड़ी गाँव का दौरा किया जहाँ पूर्व लड़ाके और आम लोग, अब साथ-साथ रहते और अपने कामकाज करते हैं. यूएन महासचिव ने उस गाँव में पूर्व शत्रुओं के बीच पनपे अमन के माहौल को देखकर, इस गाँव को “शान्ति की एक प्रयोगशाला” क़रार दिया है. शान्ति ने बनाए नए रिश्ते यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने एण्टियोकुइया विभाग (प्रान्त) के एक उत्तरी क़स्बे ल्लानो ग्रैण्डे का दौरा किया और इस यात्रा में कोलम्बिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक्यू और FARC-EP के पूर्व कमाण्डर रॉड्रीगो लन्दोनो भी उनके साथ थे. ये क़स्बा, देश के उन अन्य इलाक़ों में से एक है जहाँ, पूर्व गुरिल्ला लड़ाकों को, आम जन-जीवन में स्थापित किया जा रहा है. कोलम्बिया में 32 प्रान्त या प्रदेश हैं जिन्हें विभाग भी कहा जाता है. 50 वर्षों तक चले उस संघर्ष के कारण, देश की लगभग 80 प्रतिशत आबादी प्रभावित हुई थी और एण्टियोकुइया प्रान्त भी सर्वाधिक प्रभावित इलाक़ों में शामिल था. ल्लानो ग्रैण्डे नामक क़स्बे में लगभग 150 लोग रहते हैं, जहाँ अतीत में दुश्मन रहे लोग अब एक साथ रहते और अपना कामकाज करते हैं. ये छोटा सा गाँव, संयुक्त राष्ट्र और देश की सरकार के समर्थन से अब ऐसा स्थान बन चुका है जहाँ शान्ति का राज है. पाँच वर्ष पहले जो वास्तविकता असम्भव नज़र आती थी, उसके उलट आज, FARC के पूर्व लड़ाके और स्थानीय जन, ख़ुद को एक परिवार का सदस्य मानते हैं. यूएन प्रमुख ने उस गाँव का दौरा किया और वहाँ के निवासियों के साथ बातचीत भी की, जिन्हें अनेक विकास कार्यक्रमों और उद्यम परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है. एंतोनियो गुटेरेश ने गाँव में एक सिलाई कार्यशाला का दौरा करते हुए कहा, “मुझे, ल्लानो ग्रैण्डे नामक इस गाँव की यात्रा करते हुए और शान्ति की उपलब्धियों को अपनी आँखों से देखते हुए, अति प्रसन्नता हो रही है.” यूएन प्रमुख ने वहाँ एक कामगार मोनिका ऐस्ट्रिड ऐस्ट्रिड ओक्वेण्डो से भी बातचीत की जिन्होंने हाल ही में, यूएन न्यूज़ को बताया था कि शान्ति समझौता अपने साथ ऐसे फ़ायदे लेकर आया जिनकी बदौलत स्थानीय समुदाय की बहुत मदद हुई है. एंतोनियो गुटेरेश ने अन्य कामगारों के साथ भी, उनके कामकाज के बारे में बातचीत की और शान्ति प्रक्रिया में, महिलाओं के नेतृत्व की अहमियत पर भी चर्चा की. कॉफ़ी का एक नया ब्रैण्ड इस बीच, पूर्व लड़ाकों के एक समूह ने, यूएन प्रमुख की यात्रा का फ़ायदा उठाते हुए, कॉफ़ी का एक नया ब्रैण्ड भी शुरू कर दिया जिसका नाम है – Trópicos. इसे 1200 सदस्यों के एक सहकारी संगठन ने मिलकर तैयार किया है. यूएन प्रमुख ने भी, कोलम्बिया में उत्पादित कॉफ़ी की अनेक क़िस्मों के बारे में ख़ासी दिलचस्पी दिखाई. --संयुक्त राष्ट्र समाचार/UN News

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in