9-people-caught-in-the-infection-from-outside-in-yunnan-china
9-people-caught-in-the-infection-from-outside-in-yunnan-china

चीन के युन्नान में बाहर से संक्रमण की चपेट में आए 9 लोग

बीजिंग, 31 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के युन्नान प्रांत में कोरोनावायरस के नौ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें समुदाय में कोई नया संक्रमण नहीं है। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी आयातित (बाहर से आया संक्रमण) मामले 29 जुलाई को म्यांमार से भूमि चौकियों (लैंड चैकप्वाइंट्स) के माध्यम से युन्नान पहुंचे। आयोग ने कहा कि वह क्वारंटीन है और जब उनका परीक्षण किया गया तो वह शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार तक, युन्नान में 371 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 60 स्थानीय रूप से प्रसारित मामले शामिल हैं। 27 लक्षणहीन मामले भी सामने आए हैं, जिनमें दो स्थानीय रूप से प्रसारित पाए गए हैं। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in