8-children-killed-or-crippled-in-yemen-in-5-days-unicef
8-children-killed-or-crippled-in-yemen-in-5-days-unicef

यमन में 5 दिनों में 8 बच्चे मारे गए या अपंग हुए: यूनिसेफ

सना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। यूनिसेफ ने कहा कि पिछले पांच दिनों में यमन में हिंसक घटनाओं में कम से कम आठ बच्चों की मौत या अपंग होने की खबर है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने एक बयान में कहा, मारिब में पिछले एक महीने में ही 11 बच्चे मारे गए या अपंग हो गए। मार्च 2015 में संघर्ष के बढ़ने के बाद से 10,000 से अधिक बच्चे मारे गए या अपंग हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हताहतों की संख्या केवल संयुक्त राष्ट्र द्वारा सत्यापित है। बच्चों के हताहत होने की वास्तविक संख्या कहीं अधिक होने की संभावना है। यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने कहा, जब भी यमन में संघर्ष और हिंसा बढ़ती है, तो बच्चे ही सबसे ज्यादा कीमत चुकाते हैं। भीषण हिंसा से परिवार टूट रहे हैं। बच्चे इस संघर्ष का शिकार नहीं हो सकते और ना ही होने चाहिए। बयान में कहा गया है कि यमन में करीब 17 लाख बच्चे आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं। 20 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और पांच साल से कम उम्र के करीब 23 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित हैं। करीब 85 लाख बच्चों के पास सुरक्षित पानी, साफ-सफाई नहीं है। यूनिसेफ ने कहा कि नागरिकों और नागरिक वस्तुओं पर हमले अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन कर सकते हैं। एजेंसी संघर्ष के लिए सभी पक्षों से नागरिकों की रक्षा करने, बच्चों की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देने और नागरिक बुनियादी ढांचे और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हमलों को रोकने का आह्वान किया है। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in