50-is-militants-surrender-in-afghanistan-province-taliban
50-is-militants-surrender-in-afghanistan-province-taliban

अफगानिस्तान प्रांत में आईएस के 50 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण : तालिबान

काबुल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह के 50 सदस्यों ने तालिबान अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। प्रांतीय खुफिया कार्यालय के प्रमुख मोहम्मद नसीम ने संवाददाताओं से कहा, स्थानीय बुजुर्गो और अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के अधिकारियों के प्रयासों के बाद, आईएस समूह के कुल 50 सदस्यों ने संघर्ष और नंगरहार में आत्मसमर्पण कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी नंगरहार के कुज कुनार और हास्का मीना जिलों में सक्रिय थे, जो आईएस आतंकवादियों का गढ़ है। अधिकारी ने यह नहीं बताया कि आतंकवादी अपने साथ हथियार लाए हैं या नहीं। यह घटना देश के पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र में आतंकवादियों पर तालिबान सुरक्षा बलों द्वारा किए गए सैन्य दबाव के बीच हुई। आईएस आतंकवादियों ने अब तक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। आतंकी समूह की खुरासान शाखा (आईएस-के) ने इस महीने की शुरुआत में कुंदुज और कंधार प्रांत में दो शिया मस्जिदों में बम विस्फोटों की जिम्मेदारी लेने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। कंधार शहर की मस्जिद में 15 अक्टूबर को हुए हमले में 63 लोग मारे गए थे, जबकि कुंदुज में हुए बम विस्फोटों में कम से कम 50 लोगों की जान चली गई थी। दोनों हमलों में सैकड़ों लोग घायल भी हुए थे। अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान सरकार के लिए आईएस-के सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in