18-killed-in-mexico-gang-war-army-deployed-for-security
18-killed-in-mexico-gang-war-army-deployed-for-security

मेक्सिको में गैंगवार के चलते 18 की मौत, सुरक्षा के लिए सेना तैनात

अजीत कुमार तिवारी मेक्सिको, 21 जून (हि.स.)। उत्तरी मेक्सिको के रिनोसा इलाके में शनिवार को कार सवार कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें 18 लोग मारे गए। इस घटना के बाद सुरक्षा के लिए सेना को तैनात किया गया है। तमाउलिपास में तैनात सुरक्षा बलों ने बताया कि इलाके में शनिवार को कार सवार लोगों द्वारा गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। शुरुआती बयान में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई। लेकिन बाद में ये आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगरानी के लिए सेना, राज्य पुलिस और नेशनल गार्ड की सैन्य पुलिस को तैनात किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद तीन ट्रकों समेत एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक इस इलाके में आए दिन गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ड्रग्स का व्यापार करने वाले गिरोह टेक्सास की सीमा से लगे रिनोसा पर नियंत्रण के लिए सालों से आपस में भिड़ रहे हैं। जिसके चलते रिनोसा, मेक्सिको के सबसे हिंसक शहरों में से एक बन गया है। कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि साल 2006 से 2015 के बीच 80 हज़ार से ज़्यादा लोग ड्रग्स वॉर में मारे गए है। वहीं पिछले 3-4 वर्षों में हुई मौतों के हिसाब से बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा करीब सवा लाख है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in