1760-new-cases-of-coronavirus-in-south-korea
1760-new-cases-of-coronavirus-in-south-korea

दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के 1,760 नए मामले

सियोल, 8 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में 24 घंटे में कोरोनावायरस1,760 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 381,694 हो गई है। सप्ताहांत में कम कोरोना टेस्ट के कारण छह दिनों में मामले 2,000 से कम आए और दैनिक मामले शनिवार को 2,224 से कम थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हाल में मामले सियोल महानगरीय क्षेत्र में क्लस्टर संक्रमण के कारण फैल रहे हैं। नए मामलों में से 700 सियोल के निवासी हैं। ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या 538 और 97 है। गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या कुल स्थानीय संख्या का 398 या 23 प्रतिशत रही। 27 मामले विदेशों बाहरी हैं जिससे संयुक्त आंकड़ा बढ़कर 15,270 हो गया। गंभीर स्थिति में रहने वाले संक्रमितों की संख्या 4 से बढ़कर 409 हो गई। बीते 24 घंटे में 13 और मौते हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,980 हो गई। कुल मृत्यु दर 0.78 प्रतिशत हो गया है। 26 फरवरी को बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू होने के बाद से, देश ने कुल 41,520,134 लोगों या कुल आबादी का 80.9 प्रतिशत लोगों को कोरोनावायरस के टीके लगाए हैं। पूरी तरह से टीका लगाने वाले लोगों की संख्या 39,332,490 या जनसंख्या का 76.6 प्रतिशत हो गई है। --आईएएनएस एसएस/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in