119-people-died-in-2-days-in-afghanistan
119-people-died-in-2-days-in-afghanistan

अफगानिस्तान में 2 दिनों में 119 लोगों की मौत हुई

काबुल, 07 जून (हि.स.)। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को हटाए जाने के बाद भी सिर्फ दो दिनों में 119 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 102 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि केवल दो दिनों में 196 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया कि 3 जून को आठ प्रांतों में अफगान रक्षात्मक अभियानों में 183 तालिबान मारे गए थे, और 4 जून को छह प्रांतों में 181 आतंकवादी मारे गए थे। संसद के निचले सदन वोलेसी जिगरा के आतंरिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अगहा रेजी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की मौत अधिक हुई है जबकि उतनी नहीं जितनी तालिबान की हुई है। पकटीका के पूर्व गवर्नर इलयास वाहदत ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संघर्ष तेज हो गए हैं। इस दौरान प्रांतीय परिषद का एक सदस्य मारा गया है। अफगान सुरक्षाबलों की ओर से दिए गए तालिबान के आंकड़े और तालिबान की ओर से दिए गए सुरक्षाकर्मियों की मौत के आंकड़े सही नहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in