-पेइचिंग-शीतकालीन-ओलंपिक-विंटर-गेम्स-का-नया-युग-शुरू-करेगा-
-पेइचिंग-शीतकालीन-ओलंपिक-विंटर-गेम्स-का-नया-युग-शुरू-करेगा-

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक विंटर गेम्स का नया युग शुरू करेगा

बीजिंग, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। 10 वां ओलंपिक शिखर सम्मेलन 11 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित हुआ। इसके बाद जारी विज्ञप्ति के अनुसार पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन से विश्व में शीतकालीन खेलों का नया युग शुरू होगा। इसके साथ ही शिखर सम्मेलन में ओलंपिक खेलों का राजनीतिकरण करने का कड़ा विरोध किया गया। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति तथा ओलंपिक खेलों के लिये राजनीतिक तटस्थता बनाए रखने के महत्व पर भी बल दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने इस बार के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। प्रतिनिधियों में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के चार उपाध्यक्ष, समिति की कार्यकारी कमेटी, अंतर्राष्ट्रीय एकल खेल संघों, राष्ट्रीय(क्षेत्रीय) ओलंपिक कमेटी तथा विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सम्मेलन में प्रतिनिधियों ने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के अंतिम चरण में तैयारी कार्य की रिपोर्ट सुनी। चीन ने सफलता के साथ सिलसिलेवार परीक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। चीन ने 30 करोड़ लोगों को बफीर्ले खेलों में शामिल करने पर जोर दिया है। ताकि विश्व शीतकालीन खेल एक नयी मंजिल पर पहुंच सकें। गौरतलब है कि 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में एकमत होकर ओलंपिक के दौरान युद्ध विराम का संकल्प पारित किया गया। 173 सदस्य देशों ने एक साथ यह संकल्प पेश किया। इस बार के शिखर सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने इसका समर्थन किया। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in