कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फेम इंडक्शन 2020 समारोह  रद्द
कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फेम इंडक्शन 2020 समारोह रद्द

कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फेम इंडक्शन 2020 समारोह रद्द

कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फेम इंडक्शन 2020 समारोह रद्द न्यूयॉर्क, 30 मार्च (हि.स.)। इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फ़ेम ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण जून में होने वाले हॉल ऑफ फेम इंडक्शन 2020 समारोह को रद्द करने का फैसला किया है। इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फ़ेम के कार्यकारी निदेशक एडवर्ड ब्रोफी ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष के हॉल ऑफ़ फ़ेम वर्ग को जून 2021 में इंडक्शन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2020 और 2021 के इंडक्शन समारोहों को मिलाकर हॉल ऑफ फेम उन सभी को सम्मानित कर सकता है, जिन्हें हॉल ऑफ फेम वीकेंड के लिए जाना जाता है। बता दें कि हॉल ऑफ़ फ़ेम क्लास 2020 के मुक्केबाजों में बर्नार्ड हॉपकिंस, जुआन मैनुअल मारकेज़, शेन मोस्ले, फ्रैंक एर्ने, पैडी रयान, बारबरा बटरिक, क्रिस्टी मार्टिन और लूसिया रिजकर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 634,835 तक पहुंच गई है, जबकि 29,957 लोग इस वायरस के कारण मारे गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोनोवायरस को महामारी करार दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in