information-about-the-need-and-importance-of-voting-given-to-new-voters
information-about-the-need-and-importance-of-voting-given-to-new-voters

नए मतदाताओं को दी गई मतदान की आवश्यकता व अहमियत की जानकारी

पीजी काॅलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया धमतरी, 25 जनवरी ( हि. स.)। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नए मतदाताओं को मतदान की आवश्यकता और अहमियत की जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन, आयुक्त छग जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय 21 जनवरी से 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम, मतदाता जागरुकता रैली एवं मतदाता जागरुकता संपर्क अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन की कड़ी में सोमवार को उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य श्रीदेवी चौबे की मौजूदगी में शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकाें एवं स्टाफ के द्वारा नए मतदाता छात्र-छात्राओं तथा जनसामान्य को मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाने एवं शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी एवं किरण ध्रुव, महेन्द्र कुमार साहू, तुषार पाण्डेय के मार्गदर्शन में महाविद्यालय प्रांगण से रत्नाबांधा चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तक पूरे मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। नए मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई। स्वीप प्रभारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के उद्देश्याें पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जो 18वर्ष की आयु का हो चुका है। उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन (प्रपत्र छहभरकर) मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाना चाहिए। अनिवार्य रूप से सभी निर्वाचनाें में अपना मताधिकार का प्रयोग करके एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रखना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in