दुबई स्थित गुरुद्वारे की पहल, चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारतीयों को पंजाब भेजा
दुबई स्थित गुरुद्वारे की पहल, चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारतीयों को पंजाब भेजा

दुबई स्थित गुरुद्वारे की पहल, चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारतीयों को पंजाब भेजा

नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। दुबई में स्थित गुरुनानक दरबार गरुद्वारे ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण वहां पर फंसे हुए भारतीयों को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए पंजाब भेजा है। गुरुद्वारे के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह कंधारी शुक्रवार को कहा कि गुरुनानक दरबार गरुद्वारे ने 209 यात्रियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का प्रबंध किया। इस फ्लाइट ने गुरुवार को दुबई से अमृतसर के लिए उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस के कारण लगे प्रतिबंधों की वजह से फंसे हुए भारतीयों को वापस भेजने के लिए ऐसी और फ्लाइट्स का प्रबंध कर रही हैं जो अमृतसर तक जा सकें। सुरिंदर सिंह ने कहा कि दूसरी फ्लाइट का प्रबंध 27 जून को किया गया है। दो अन्य का प्रंबध हो रहा है और आने वाले हफ्ते में 6 अन्य फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। जिसके जरिए यहां फंसे हुए लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें। हम दुबई में स्थित इंडियन कंसुलेट और यूएई में स्थित भारतीय दूतावास के आभारी हैं कि उन्होंने इस काम में हमारी मदद की। कंधारी ने कहा कि गुरुद्वारा मार्च महीने से इंडियन कंसुलेट और वॉलंटियर्स की मदद से करीब 1500 लोगों के लिए खाने का प्रबंध भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, और हमें हमें हमारी जिम्मेदारी का एहसास कराती है कि हम दूसरों की सेवा भी वैसे ही करें जैसे खुद की करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in