पोखर में डूबने से भारतीय सेना के जवान समेत तीन दोस्तों की मौत

पोखर में डूबने से भारतीय सेना के जवान समेत तीन दोस्तों की मौत

अपडेट... जयपुर/बीकानेर,21 जून (हि.स.)। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में रविवार दोपहर को खेत में बने पोखर में डूबने से भारतीय सेना के जवान समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना के समय आपस में बातचीत कर रहे थे,तभी एक दोस्त का पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया। यह देख दोनों दोस्त भी उसे बचाने के लिए पोखर में कूद गए। एक-दूसरे काे बचाने में तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलने परपुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शवों को डिग्गी (पोखर)से बाहर निकालकर स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी सत्यनारायण गोधारा ने बताया कि मिंगसरिया गांव में रामलाल गोदारा के खेत की सिंचाई के लिए पानी की डिग्गी (पोखर) बनी हुई है। यहां रामलाल का बेटा रामनिवास गोदारा (25) अपने दोस्त बजरंगलाल गोदारा(25) और राजेश प्रजापत (25) के साथ बैठा था। तीनों बातचीत कर रहे थे। तभी एक का पैर फिसल गया और डिग्गी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दोनों दोस्त भी डिग्गी में उतर गए। जिसके कारण तीनों की मौत हो गई। बजरंगलाल भारतीय सेना का जवान था। वह छुट्टी लेकर घर आया था। एक साथ गांव में तीन युवकों की मौत के बाद मातम छा गया। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in