भारतीय दूतावास वॉशिंगटन डीसी 20 जून को मनाएगा ऑनलाइन योग दिवस
भारतीय दूतावास वॉशिंगटन डीसी 20 जून को मनाएगा ऑनलाइन योग दिवस

भारतीय दूतावास वॉशिंगटन डीसी 20 जून को मनाएगा ऑनलाइन योग दिवस

- अमेरिका में भारत के नवनियुक्त राजदूत तरणजीत सिंह संधु के कार्यकाल का यह सबसे विशाल कार्यक्रम होगा - इस बार के योग दिवस कार्यक्रम में लगभग 200 संस्थाएं भाग लेंगी वाशिंगटन डीसी, 19 मार्च (हि.स.)। अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास स्टे एट होम के दौरान लोगों के स्वास्थ्य सुधार के लिए दूतावास में कार्यरत भारतीय संस्कृति शिक्षक डॉ. मोक्षराज के सान्निध्य में 30 मार्च से निरंतर ऑनलाइन नियमित योग कक्षाओं का संचालन कर रही है। इन कक्षाओं में सभी आयु वर्ग एवं विभिन्न रोगों को ध्यान में रखते हुए 50 सत्र आयोजित किए गए। जिसके परिणामस्वरूप दूतावास के फ़ेसबुक एवं यूट्यूब के माध्यम से करीब सवा लाख लोग उनके योग-सत्रों का लाभ ले चुके हैं। छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए भारतीय राजदूतावास ने डॉ. मोक्षराज के निर्देशन में 31 संस्थाओं के साथ मिलकर 10 वर्चुअल कर्टेन रेजर कार्यक्रम भी संचालित किए। वॉशिंगटन डीसी में 20 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में विभिन्न 150 धार्मिक एवं अन्य 50 से अधिक सांस्कृतिक व योग से जुड़ी भारतीय एवं अमेरिकी संस्थाएं भाग लेने वाली हैं। इन संस्थाओं में बेप्स व स्वामीनारायण के 102 मंदिर, 40 आर्यसमाज तथा वर्जीनिया, मैरीलैंड व डीसी स्थित विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं में राजधानी मंदिर, दुर्गा मंदिर, चिंमया मिशन, लोटस टेम्पल, मंगल मंदिर, हिंदू टैंपल, श्री शिव-विष्णु टेम्पल तथा योग से जुड़े हुए संगठनों में लाइफ़ इन योगा, हमवतन, पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ़ लिविंग, ईशा फ़ाउंडेशन, हार्टफुलनैस, श्रीयोग है। इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद, संस्कृत भारती, गायत्री परिवार, सेवा इंटरनेशनल व हिन्दू स्वयंसेवक संघ भी जुड़ चुके हैं। साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में वर्जीनिया, मैरिलैंड तथा वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकन यूनिवर्सिटी, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी, जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड, जॉर्ज मैसन यूनिवर्सिटी, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल आदि संस्थाएं सम्मिलित हैं। भारत के दूतावास ने इन सभी संस्थाओं को विभिन्न कर्टेन रेज़र कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ा था तथा विभिन्न अमेरिकी योग स्टूडियोज़ भी इन व्यापक कार्यक्रमों से जुड़ चुके हैं। डॉ. मोक्षराज भारत की ओर से भारतीय दूतावास में पहले सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए हैं । वे अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में लगातार तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले वे राजस्थान के अजमेर ज़िले में आयोजित हुए ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का लगातार तीन बार नेतृत्व कर चुके हैं। वे मूलतः भरतपुर के मानौता कला गांव के रहने वाले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जितेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in