सूर्य ग्रहण के अवसर पर कोरोना की समाप्ति तथा भारत वर्ष के शत्रुओं की पराजय का अनुष्ठान करें-पुरूषोतम कुमार दधीचि

 सूर्य ग्रहण के अवसर पर कोरोना की समाप्ति तथा भारत वर्ष के शत्रुओं की पराजय का अनुष्ठान करें-पुरूषोतम कुमार दधीचि
सूर्य ग्रहण के अवसर पर कोरोना की समाप्ति तथा भारत वर्ष के शत्रुओं की पराजय का अनुष्ठान करें-पुरूषोतम कुमार दधीचि

जम्मू, 19 जून (हि.स.)। इस बार लगने वाला सूर्य ग्रहण जम्मू कश्मीर प्रांत में 21 जून रविवार प्रातः 10 बजकर 20 मिनट से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। सूर्य ग्रहण के समय अध्यात्मिक दृष्टि से गुरूमंत्र या विशेष इष्ट देवता का जाप व हवन आदि करने करने का विधान है। सूर्य ग्रहण के बीच या समाप्ति पर स्नान व दान आदि करने का नियम है। जिसमें अनाज, साबुन, वस्त्र, बर्तन सतनाजा, काशीफल व अन्य खाने-पीने का सामान दान में देने का प्रावधान है। इस दौरान पका हुआ खाना दान नहीं करना चाहिए। श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान श्रीमान पुरूषोतम कुमार दधीचि ने समाज से आह्वान किया है कि सूर्य ग्रहण के अवसर पर जहां हम अपने अपने गुरूदेव व इष्ट देव का जाप करेंगे। वहीं कोरोना की समाप्ति तथा भारत वर्ष के शत्रुओं की पराजय का अनुष्ठान करें। ताकि अपना यह भारत राष्ट्र तथा इसमें रहने वाला समाज सुख समृद्धि एवं शांति को प्राप्त करे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in